उत्तराखंड: योनेक्स सनराइज आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट, खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

स्पोर्ट्स खबर है। 10 मई से 17 मई तक गोवा में योनेक्स सनराइज आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित हुआ।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। जिसमें अंडर 17 आयु वर्ग में पिथौरागढ़ की एंजल पुनेठा,और देहरादून की आन्या बिष्ट की जोड़ी को गर्ल्स डबल्स में और पिथौरागढ़ के निष्चल चंद और देहरादून के सूर्यांश रावत की जोड़ी ने ब्वायज डबल्स में स्वर्ण पदक तथा सूर्यांश रावत को ब्वायज सिंगल्स में रजत पदक तथा निष्चल चंद को ब्वायज सिंगल्स में कांस्य पदक जीता है। ब्वायज डबल्स में निष्चल चंद और सूर्यांश रावत की जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाइनल में दिव्यांश अग्रवाल (छत्तीसगढ़) और अमरजीत सिंह (मणिपुर)की जोड़ी को 19-21,21-12,21-16 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने महाराष्ट्र के अर्जुन तानाजी और अयान तानाजी की जोड़ी को 21-15,21-9 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल में उन्होंने केरला के बोराह जैयसान और अथीस श्रीनिवास की जोड़ी को एक कड़े मुकाबले में 17-21,22-20,21-19 से पराजित कर स्वर्ण पदक विजेता बने।

गर्ल्स डबल्स में एंजल पुनेरा और आन्या बिष्ट का शानदार प्रदर्शन

गर्ल्स डबल्स में एंजल पुनेरा और आन्या बिष्ट की जोड़ी ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत क्वाटर फाइनल में आन्या ए(तेलंगाना) और दीपिका देवानबोनिया(आंध्र प्रदेश) की जोड़ी को 21-19,21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उन्होंने दुर्गा ईशा कंडरपु (आंध्र प्रदेश) और कीर्थि मंचला (तेलंगाना)की जोड़ी को 18-21,21-18,22-20 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उन्होंने एक आसान मुकाबले में दया भीमाह बी(कर्नाटक) और बरुनी परशवाल (हरियाणा) की जोड़ी को 21-10,21-14 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
ब्वायज सिंगल्स में देहरादून के सूर्यांश रावत ने क्वाटर फाइनल में कर्नाटक के ध्यान संतोष को 21-14,21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उन्होंने कर्नाटक के ही अभिनव गर्ग को 21-17,21-15 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया लेकिन फाइनल में उन्हें तेलंगाना के गनाना दतु टी टी से 21-13,21-14 से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।और बालकों के एकल वर्ग में ही पिथौरागढ़ के निष्चल चंद को कांस्य पदक मिला। उन्होंने क्वाटर फाइनल में महाराष्ट्र के देव रुप्रेला को 21-19,21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनको नं एक सीडेड तेलंगाना के गनाना दतु टी टी से 21-18,21-9 से हारकर कांस्य पदक जीता।

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी ,कोषाध्यक्ष राम अवतार, उत्तराखण्ड बैडमिंटन के चीफ कोच डी के सेन व जी एस बुदियाल समेत समस्त पिथौरागड़ बैडमिंटन परिवार, उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों व उनके कोच लोकेश नेगी , बलजीत सिंह , दीपांक वर्मा व भूपेश बिष्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।