4,049 total views, 4 views today
अल्मोड़ा जिले से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। यहां जिले से चार खिलाड़ियों का चयन कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया सर्विस हॉकी प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता मार्केडश्वर हॉकी स्टेडियम कुरुक्षेत्र हरियाणा में 23 से 30 सितंबर तक आयोजित होगी। टीम में मैनेजर के रूप में सतीश कुमार शार्की, कोच जुबेद अहमद शामिल रहेंगे।
इनका हुआ चयन-
जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज बमनस्वाल में कार्यरत सहायक अध्यापक पंकज कुमार टम्टा, राइंका कुलसीवी द्वाराहाट से वीरेंद्र बिष्ट, राइंका अल्मोड़ा से राजेंद्र सिंह कनवाल एवं महिला टीम से राइंका देवाल सल्ट की शिक्षिका गंगा कांडपाल का चयन हुआ है।
खिलाड़ियों के चयन पर जताई खुशी-
जिस पर प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन पर सांसद अजय टम्टा, विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, मनोज तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, सीईओ एचबी चंद, हरीश रौतेला, चंदन सिंह, लियाकत अली खान, आशीष वर्मा, गोपाल सिंह खोलिया, नवीन लाल वर्मा, हरीश कनवाल, दीपक वर्मा, भूपाल सिंह चिलवाल, सोबन सिंह कनवाल, कुंदन कनवाल, किशन खोलिया, दीपक, राजेंद्र सिंह आदि खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (11 अगस्त, पूरे भारत में मनाया जाएगा रक्षा बंधन )
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत