उत्तराखंड: युवक ने पत्नी पर लगाया मासूम बेटे की हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

ऊधमसिंह नगर: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तीन माह के मासूम बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जब उसकी नहीं सुनी तो वह न्याय की गुहार लिए न्यायालय की शरण में आया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक विक्की हालदार पुत्र विधान हालदार निवासी रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि लॉकडाउन के दौरान 5 मई 2020 को उसका प्रेमविवाह रूपा हालदार पुत्री दिपाली सिंह निवासी बेदी माेहल्ला किच्छा जनपद उधमसिह नगर के साथ हुआ था। विवाह के उपरांत उसकी पत्नी रूपा जब गर्भवती हुई तो वह गर्भपात की जिद करने लगी। तब उसने किसी तरह समझा बुझा कर अपनी पत्नी को बच्चे को जन्म देने के लिए राजी किया। जिसके बाद 13 जून को उसके पुत्र का जन्म हुआ। जिसके बाद उसकी पत्नी 28 जुलाई को अपनी मामी व मौसी के साथ मायके चली गई और लौट के नहीं आई। 13 सितंबर की मध्य रात्रि बेटे की अचानक मौत की सूचना आई तो विक्की आनन फानन में किच्छा अपने ससुराल पहुंचा। तो उसका पुत्र मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसकी पत्नी रूपा हालदार, सास दीपाली सिंह व सोना वहां मौजूद थी।

मुकदमा दर्ज

विक्की ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रूपा हालदार, सास दीपाली सिंह व सोना ने उसे धमकाते हुए कहा कि हमारे बार बार मना करने के बाद भी तुम लोगों ने बच्चे को जन्म दिया और हमारी बात नहीं मानी, हमने बच्चे को मारकर सारा किस्सा ही खत्म कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।