रुड़की: एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने स्वयं को सेना सैन्यकर्मी बताकर उनसे 12.90 लाख रुपये की ठगी की है। शिकायतकर्ता ने ठग की पत्नी और दोस्त के भी इस ठगी में शामिल होने की बात कही है। पुलिस ने तहरीर के आधार मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
संजय सैनी निवासी कुरड़ी मंगलौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका मंगलौर गुडमंडी के सामने ढाबा है। 25 जून 2020 को सोनू पुंडीर निवासी शामली, उत्तर प्रदेश वहां आया। सोनू पुंडीर ने बताया कि वह सेना में ड्रील स्ट्रेक्चर के पद पर तैनात है। सेना अधिकारियों में उसकी अच्छी पहचान है। यदि कोई युवक सेना में नौकरी करने का इच्छुक हो तो वह उसकी नौकरी लगवा सकता है। संजय उसके झांसे में आ गए। जिसके बाद आरोपित ने अपनी पत्नी व दोस्त के साथ मिलकर किस्तों में करीब 12.90 लाख रुपए उनसे ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।