1,864 total views, 2 views today
उत्तरकाशी: कुछ माह पूर्व थाना मोरी पर एक व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिग पुत्री को घर से बहला फुसला कर ले जाने के सम्बन्ध में विनोद पुत्र नामालूम नि0 पनियारा, जुब्बल, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिखित तहरीर दी गयी थी ।
363 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया
तहरीर पर कार्रवाई करते हुये थाना मोरी पर उक्त के खिलाफ 363 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया,उक्त मामले मे कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी श्री दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में सम्बन्धित अभियुक्त विनोद पुत्र नारायण दास नि0 कुन्दरोड़ /झाल्टा थाना कुडडु शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष को 18/09/2021 की रात्रि मे हिमाचल के दुरस्त क्षेत्र चिडगांव से लगभग 55 किमी0 आगे से गिरफ्तार किया गया तथा अपह्र्ता को बरामद किया गया।
अभियुक्त बदल रहा था बार बार अपनी लोकेशन
अभियुक्त विनोद काफी शातिर किस्म का है, जो बार-2अपनी लोकेशन बदल रहा था तथा किसी भी इलेक्ट्रानिक उपकरण/सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, जिस कारण उसे गिरफ्तार करने मे काफी समस्यायें आ रही थी, बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 376(2) IPC 5(j)।।, 5(L)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी है।
More Stories
बागेश्वर: खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से झुलसी युवती, मौत
उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को फिर बड़ा झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह, जानें
आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय की जयंती आज, बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद सहित अनेक कुरीतियों पर लगाया था अंकुश