उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ गंगनहर में एक युवक ने छलांग लगा दी। जिसकी तलाश की जा रही है।
तलाश में जुटी टीम-
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने गंगनहर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी है। युवक को बचाने के लिए कई अन्य लोगों ने भी गंगनहर में छलांग लगाई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को मौके पर बुलाया। जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस गंगनहर में डूबे युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।