उत्तराखंड: युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, विरोध करने पर इंस्टाग्राम पर अपलोड की तस्वीर

हरिद्वार: नगर में एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म के बाद सोशल मीडिया पर उसकी फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर की अपलोड

17 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की और फिर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके फोटो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो समेत आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। ‌