उत्तराखंड: युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से स्ट्रीट डॉग को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: सीतापुर में एक स्ट्रीट डॉग की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । पशु संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पशु क्रूरता अधिनियम व पशु वध धाराओं में मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात सीतापुर के रहने वाले नीरज चौहान ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से एक स्ट्रीट डॉग को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के स्थानीय पदाधिकारी आदित्य शर्मा ने कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व पशु वध करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने स्ट्रीट डॉग का पोस्टमार्टम करवाकर शव को दफना दिया है।