हरिद्वार: कलियर थाना क्षेत्र से अपहरण कर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। कलियर थाना पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से अपहरण किए व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों ने की 2 लाख रूपए की मांग
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर निवासी मारूफ ने बीते 16 नवम्बर को कलियर थाने में अपने भाई के अपहरण के मामले में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई अब्दुल जब्बार कलियर गया था, जहां उसके पास अज्ञात व्यक्तियों ने कॉल करके 2 लाख की मांग की। पैसे ना देने पर उसको बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। तहरीर के आधार पर कलियर पुलिस ने जांच शुरू की और लापता अब्दुल जब्बार के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने बदमाशाें को ट्रैक कर अपहरण कर बंधक बनाए गए अब्दुल जब्बार को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही घटना में लिप्त सभी अपहरणकर्ताओं को कलियर गैब अली शाह की मजार के पीछे से पुलिस ने दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपितों की पहचान नईम व आमिर निवासी बेलडा रुड़की, सलमान निवासी रुड़की, आसिफ निवासी महमूदपुर कलियर, परवीन पत्नी अख्तर निवासी मिंवला रोड मुज्जफनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।