उत्तराखंड: बिना नम्बर प्लेट वाली मोटर साइकिल होने पर रोका गया युवक, चेकिंग के दौरान मिली 6.48 ग्राम स्मैक, गिरफ्तार

यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को 6.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है और न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है  ।

बिना प्लेट नम्बर वाली मोटर साइकिल के साथ रोका गया अभियुक्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवम् अपराधों की रोकथाम के अभियान के तहत चकरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 6.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। देर रात चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी टनकपुर एनएच में जगबुडा पुल के पास चेकिंग कर रहे थे की तभी एक व्यक्ति हरजिंदर सिंह पुत्र पप्पू निवासी बिचुवा,नानकमत्ता को बिना प्लेट नम्बर वाली मोटर साइकिल के साथ रोका गया।तलाशी पर उसके पास से 6.48 ग्राम स्मैक बरामद हुई।अभियुक्त ने बताया कि वह ऊंचे दामों पर बेचने के लिए नानकमत्ता से टनकपुर स्मैक बेचने के लिए ले जा रहा था।बिना नम्बर की बाइक स्मैक परिवहन के लिए करता है।अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है और न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।

पुलिस टीम

टीम में कांस्टेबल कमल पाल,मोहम्मद मोहसिन,प्रेम प्रकाश मौजूद रहे।