उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा नये रिकॉर्ड बना रही है।
सीजन की पहली बर्फबारी
वहीं इस बार केदारनाथ धाम में हर दिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के साथ यहां नये रिकॉर्ड बन रहें हैं। इसी बीच केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। आज यानी की 15 अक्टूबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी केदारनाथ धाम में हुई है। दरअसल मौसम पिछले कई दिनों से यहां खराब हो रहा था और आज से बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिस पर श्रद्धालुओं के चेहरे खिले और मौसम भी काफी ठंडा हुआ। इस बर्फबारी से हर जगह एक खुबसूरत नजारा बन गया है।