उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूड़की से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल ने प्लास्टिक के सेलोटेप से अपने हाथ बांधकर गंगनहर में छलांग लगा दी।
गंगनहर में कूदे युवक युवती
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवाार की दोपहर एक युवक और युवती सोलानी पार्क के पास पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, यहां पर दोनों काफी देर तक बैठकर आपस में बातें करते रहे। इस बीच दोनों ने एक साथ अपने-अपने दाएं हाथ सेलाटेप से बांध लिए और गंगनहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। जिसके बाद जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला।युवती की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं, चर्चा है कि दोनों के परिजन शादी करने से इंकार कर रहे थे। इसी के चलते दोनों ने यह कदम उठाया है। पुलिस जांच कर रही है।