उत्तराखंड: आईसीएआर की परीक्षा में देश में चौथा स्थान प्राप्त कर प्रदेश की बेटी शैलेजा ने बढ़ाया मान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। उत्तराखंड के टनकपुर की शैलेजा पंत ने आईसीएआर में देश में चौथी रैंक हासिल की है।

जिलें का नाम किया रौशन

मिली जानकारी के अनुसार नगर की ककरालीगेट निवासी शैलेजा पंत ने भारतीय कृषि अनुसंधान आईसीएआर की परीक्षा पास कर देश में चौथा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे जिले का नाम रौशन किया है। इस परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इस संबंध में शैलेजा ने बताया कि कृषि अनुसंधान परिषद कृषि द्वारा लिए जाने वाली ऑल इंडिया इंट्रेंस एग्जाम में उन्होंने पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। जिसे भारत सरकार की तरफ से स्कालरशिप भी दी जा रही उन्होंने बताया कि वह आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है।