उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए। जिसमें उन्होंने बीते कल रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे।
केदारनाथ धाम पंहुचे योगी आदित्यनाथ
मिली जानकारी के अनुसार यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और विश्व में सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। इसके अलावा वह रुद्राभिषेक पूजा में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के दृढ़ संकल्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में बदरी-केदार धाम का स्वरूप भव्य होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में आई त्रासदी के कारण केदारनाथ धाम में हुई तबाही से सभी प्रभावित हुए। अब प्रधानमंत्री के निर्देशन में धाम का कायाकल्प हो रहा है। पर्यटन और आस्था को दृष्टिगत रखते हुए यहां जो कार्य हो रहे हैं, उनमें नए भारत की तस्वीर साफ झलकती है। कहा कि हमारे तीर्थ स्थल राष्ट्रीय एकात्मकता का प्रतीक हैं। इससे पूर्व, योगी ने सुबह बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की।