अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने पेशावर स्मृति दिवस पर वीर चन्द्रसिह गढवाली को दी श्रद्धान्जली

पेशावर काण्ड के नायक (25 दिसम्बर, 1891 – 1 अक्टूबर 1979) वीर चन्द्रसिह गढवाली को भारतीय इतिहास में पेशावर कांड के नायक के रूप में याद किया जाता है।

पेशावर काण्ड की बरसी-

23 अप्रैल 1930 को हवलदार मेजर चन्द्र सिंह गढवाली के नेतृत्व में रॉयल गढवाल राइफल्स के जवानों ने भारत की आजादी के लिये लड़ने वाले निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से मना कर दिया था। बिना गोली चले, बिना बम फटे पेशावर में इतना बड़ा धमाका हो गया कि एकाएक अंग्रेज भी हक्के-बक्के रह गये, उन्हें अपने पैरों तले जमीन खिसकती हुई सी महसूस होने लगी।

दी श्रृद्धांजलि-

पेशावर काण्ड की स्मृति दिवस पर आज उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने उन्हें श्रद्धान्जली दी । श्रद्धांजलि देने वालो में वाहिनी के वरिष्ठ नेता पी. सी.तिवारी, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, वरिष्ठ एडवोकेट जगत सिंह रौतेला ,डॉ. दया कृष्ण कांडपाल, कुणाल तिवारी, अजयमित्र सिंह बिष्ट, सूरज टम्टा,अजय मेहता आदि उपस्थित रहे।