उत्तराखंड: यहां पुलिसकर्मी के साथ हुई ठगी, मकान बनवाने के नाम पर‌ ठेकेदार ने ठगे 2.40 लाख रुपए

साइबर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है।

पुलिसकर्मी के ‌ठगे लाखों रुपए-

यहां देहरादून में एक पुलिसकर्मी के साथ एक ठेकेदार ने मकान बनवाने के नाम पर ठगी की। पुलिसकर्मी का मकान बनाने के लिए 2.40 लाख रुपये का एडवांस लेकर ठेकेदार फरार हो गया। रायपुर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ठेकेदार पर दर्ज मुकदमा-

पुलिस लाइन निवासी कंवर पाल सिंह पेशे से कांस्टेबल‌है और पुलिस लाइन में तैनात है। उन्होंने बताया कि उनका तपोवन रोड विष्णुलोक कलोनी रायपुर में मकान का काम चल रहा है। मकान कार्य के लिए ठेकेदार मुकीम को एडवांस के रूप में 2 लाख रुपये दिए थे। बताया कि कुछ ही दिन में ठेकेदार और उसकी लेबर मकान का कार्य छोड़कर बिना बताये कहीं चले गए। इसके अलावा ‌वहां से 16 कट्टे सीमेंट ओर कुई कुंतल सरिया गायब है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।