उत्तराखंड: मुंबई में सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो, 30 हजार 2 सौ करोड़ रुपये के एमओयू किए साइन

उत्तराखंड में अगले महीने ग्लोबल समिट होने वाला है। जिसको लेकर उत्तराखंड का देश विदेश में रोड शो आयोजित हो रहा है।

एमओयू साइन

वहीं अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई में रोड शो किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें धामी सरकार ने मशहूर उद्योग समूहों के साथ मिलकर, मुंबई में रोड शो कर 30 हजार 2 सौ करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किया।जिनमें इमेजिका, एसीएमई, पर्फेटी, लॉसंग अमेरिका, क्रोमा एटोर, क्लीन मैक्स एनवाइरो और साइनस सहित कई महत्वपूर्ण कंपनियां शामिल हैं।