उत्तराखंड के पहले पिच क्यूरेटर की अफगानिस्तान- न्यूजीलैंड मैच से पहले हुई मौत

उत्तराखंड के पहले पिच क्यूरेटर मोहन सिंह की अबू धाबी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच होना था। ठीक उसी वक्त मोहन सिंह के निधन की खबर आई। न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच से पहले उन्होंने पिच का जायजा लिया था। इसके बाद वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए।

कमरे में फंदे से लटका मिला शव

गढ़वाल के रहने वाले मोहन सिंह वर्ष 2004 से लगातार पिच क्यूरेटर के तौर पर कार्य कर रहे थे। पंजाब क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में क्यूरेटर बनने के प्रशिक्षण के बाद सितंबर 2004 में मोहन अबूधाबी गए। वे 1994 से अबूधाबी में ग्राउंड सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। स्थानीय प्रशासन के अनुसार न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच से पहले उन्होंने पिच का जायजा लिया था। इसके बाद उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। कई रिपोर्ट्स में मोहन सिंह के डिप्रेशन में होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी वजह क्या थी, ये किसी को नहीं पता। उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं जो जल्द ही अबुधाबी पहुंचेंगी। अबूधाबी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।