उत्तरकाशी: आज से पर्यटकों के लिए खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज खुल जाएंगे।

हिम तेंदुए के लिए खास पहचान रखता है यह पार्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज 1 अप्रैल को सैलानियों के लिए खोले जाएंगे। जिसके बाद यहां पर्यटक गर्तांगली, नेलांग और गोमुख तपोवन की सैर कर सकेंगे। शीतकाल में 1 दिसंबर से लेकर 31 मार्च तक पार्क के गेट पर्वतारोही और सैलानियों के लिए बंद रहते हैं। जो आज खुल जाएंगे।