उत्तरकाशी: जीत गई जिंदगी, टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूर, 400 घंटे बाद मिली कामयाबी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 41 जिदंगियां फंसी हुई थी। जिनको सकुशल बाहर निकाल दिया गया है। इसमें झारखंड, 15 मजदूर, उत्तर प्रदेश, 8 मजदूर, बिहार, 5 मजदूर, ओडिशा, 5 मजदूर, पश्चिम बंगाल, 3 मजदूर, उत्तराखंड, 2 मजदूर, असम, 2 मजदूर, हिमाचल, 1 मजदूर है।

सभी मजदूर सकुशल बाहर निकाले गए

जिसमें देशवासियों की दुआएँ और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हुआ। 17 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद आज मंगलवार को सभी मजदूर सकुशल बाहर निकाले गए । उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि सभी मजदूरों का स्वास्थ्य ठीक है। बताया कि मजदूरों को एकदम से टनल के बाहर नहीं लाया जाएगा। टनल के अंदर ही अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। यहां सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप होगा. कुछ देर मजदूरों को यही रखा जाएगा। टेंपरेचर नॉर्मल होने और हालत में कुछ सुधार होने पर सभी मजदूरों को 30-35 KM दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा। अगर किसी मजदूर की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट को एम्स ऋषिकेश ले जाया जाएगा। इसके लिए चिन्यालीसौड़ एयरस्ट्रिप पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।