उत्तरकाशी: टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी, आज बाहर आने की उम्मीद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

डीआरडीओ और बीआरओ इस ऑपरेशन को कर रहें लीड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बचाव अभियान लगातार जारी है। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की करे घाटी और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से टीम को कई जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। खुद डीआरडीओ और बीआरओ इस ऑपरेशन को लीड कर रहा है। सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए खाने-पीने का सामान पैक किया जा रहा है। आज उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय की निर्बाध ड्रिलिंग के बाद सभी मजदूर बाहर निकाल लिये जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि जब श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाला जाएगा तो सबसे पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। इसके लिए सभी बेड पर ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवा भी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है।