उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेस एसोसिएशन जनपद शाखा उत्तरकाशी द्वारा रविवार को कार्यालय मुख्यचिकित्साधिकारी उत्तरकाशी के सभागार में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
राजकीय संघ में आने पर किया स्वागत
जिसमें मुख्य अतिथि पूनम त्यागी मेटर्न जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व राजकीय नर्सिंग अधिकारी संघ की प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल, जनपदीय अध्यक्ष आशा भारद्वाज, सचिव बलवेन्द्र राणा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता चौहान,सलाहकार अंजना शर्मा,संयुक्त मंत्री गीता सिंह,संगठन मंत्री सुशीला भंडारी,कोषाध्यक्ष रमा चौहान,प्रवक्ता रूचि चौहान,वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी दुर्गावती सिंह एवं सुनीता अर्थर व डोर्कस सिंह, एवं मीना रजवार नर्सिंग अधिकारी ने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी जनपद उत्तरकाशी देहरादून के सभी साथियों का पुष्प गुच्छ, नर्सिंग अधिकारी बैज अलंकरण और मिठाई खिलाकर राजकीय संघ में आने पर स्वागत किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़ने का भी किया आह्वान
इस अवसर पर राजकीय संघ के प्रभारी के द्वारा सभी सीनियर नर्सिंग अधिकारियों का सम्मान करते हुऐ नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करने बात कही। उन्होंने राजकीय सेवा संगठन के मांग पत्र का विश्लेषण करते हुए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़ने का भी आह्वान किया गया।
यह लोग रहें मौजूद
कार्यक्रम में कुलदीप सोमाड़ी, प्रेम बहादुर, नरेश, ढिल्लों, सुनील, संतोषी भंडारी, विमला, प्रदीप, शशि राजवंशी, रेनू कुरयन जॉन, कायनाथ एवं समस्त नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।