देहरादून: श्रीदेव सुमन विवि के सहायक परीक्षा नियंत्रक पद पर कार्यरत डा. हेमन्त बिष्ट पर विवि में अमर्यादित एवं अनुशासनहीन कार्यों का आरोप है। जिसको लेकर कुलपति डाॅ. पीपी ध्यानी द्वारा मामलें की जांच बिठा दी गयी है ।
शासकीय कार्य के दौरान कदाचार नहीं कर सकता
विवि के कुलपति डाॅ. पीपी ध्यानी ने बताया कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने शासकीय कार्य के दौरान कदाचार नहीं कर सकता और यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसीलिए जांच बिठाई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
5 सदस्यीय अनुशासत्मक समिति का गठन
मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय अनुशासत्मक समिति का गठन किया गया है । कार्य परिषद सदस्य कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में यह गठन हुआ । समिति द्वारा मामलें की जांच के बाद अपनी आख्या विश्वविद्यालय को देगी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा ।