सितारगंज औद्योगिक पार्क की एक कंपनी में तैनात प्रोडक्शन मैनेजर से हायर सेलेरी के साथ कंपनी में जॉब देने के नाम पर 3.67 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन, कुमायूं को जांच सौंपी है।
जानें पूरा मामला
आलोक राठौर निवासी दद्वारा कासगंज, यूपी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह सितारगंज की एक कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर है। गत वर्ष 20 दिसम्बर को ग्लोबल लेंटेण्ट जाब के एचआर हैड का फोन आया। उन्होंने सेंचुरी क्रेन फरीदाबाद में प्रोडक्शन मैनेजर के पद रिक्त होने की जानकारी दी। रजिस्ट्रेशन फीस के 5251 रुपये जमा करवाये।
मुकदमा दर्ज
21 दिसम्बर को ऑन लाइन साक्षात्कार लिया। बाद में 19,900 डाक्यूमेण्ट वेरीफिकेशन फीस के नाम पर लिये। कम्प्यूटर संसाधनों का प्रयोग कर के नाम पर कुल रूपये 3.67रुपये जमा कराये लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिया। आलोक राठौर ने जॉब के नाम पर किये गये पेमेण्ट से सम्बंधित विवरण भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए साइबर क्राइम को रिपोर्ट भेज दी है।