उत्तराखंड: पेपर लीक मामले में दोनों अपर निजी सचिव निलंबित

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में दोनो अपर निजी सचिव को निलंबित कर दिया गया है ।दोनों अपर निजी सचिव के निलंबन को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

दोनों अपर निजी सचिव प्रोबेशन अवधि में थे

पेपर लीक मामले  में एसटीएफ द्वारा 10 अगस्त को अपर निजी सचिव गौरव कुमार चौहान और 12 अगस्त को अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया  गया था। दोनों अपर निजी सचिव प्रोबेशन अवधि में थे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को दोनों को इस आधार पर निलंबित कर दिया, क्योंकि उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 2003 के संशोधन के नियम 4(3) के तहत 48 घंटे से अधिक अवधि तक वह अभिरक्षा में रहे हैं।

निलंबन के आदेश जारी

दोनों आरोपी को अपर निजी सचिवों को एसटीएफ ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। वर्तमान में दोनों आरोपी अपर निजी सचिव जेल में हैं। वहीं, इन्हें निलंबित करने की लगातार मांग उठ रही थी। जिसके बाद निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं ।