यहां भालू ने दो दर्जन से अधिक पशुओं को मौत के घाट उतार दिया । इस बीच पशुपालक ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई ।
भालू ने 27 पशुओं को उतारा मौत के घाट
चमोली जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है । ग्राम निगड़ी बिसोड़ा के पशुपालक हरेंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह अपने पशुओं को जंगल से लेकर घर आ रहा था तभी अचानक भालू आ धमका और भालू ने देखते ही देखते एक- एक करके 27 पशुओं को मौत के घाट उतार दिया । जिसमें 21 भेड़, 6 बकरियां शामिल है । वहीं पशुपालक ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई । बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार जानवरों के सहारे ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था । उनके परिवार में आठ सदस्य है ।घटना के बाद से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।
भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग
वहीं प्रशासन घटना की सूचना मिलते ही पहुंचा और जांच पड़ताल प्रारंभ कर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की तैयारी प्रारंभ कर दी है । उधर जानवरों पर भालू के हमले के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है । उन्होंने जल्द से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है ।