यहां स्कूल बस वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा । बस में तीन लोग सवार थे जिसमें तीनों लोग घायल हो गए ।
10-15 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन
उत्तरकाशी में एक स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर 10-15 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें तीन लोग सवार थे । डुंडा अन्तर्गत स्कूल बस वाहन संख्या UK-10-3876 जो स्कूल के बच्चों को छोड़कर वापस स्कूल में गाड़ी खड़ी करने जा रही थी सैणी के पास अनियंत्रित होकर रोड़ से लगभग 10-15 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें नवीन जगुडी पुत्र सुंदर जगुडी, निवासी- जखारी, डुण्डा वाहन चालक, गणेश उनियाल पुत्र मिश्रानन्द उनियाल, निवासी जखारी, डुण्डा, भीमा सिंह पुत्र सुरूतू, निवासी- वीरपुर, डुण्डा वाहन चालक के साथ मे उसके 02 दोस्त सवार थे । जिन्हें उपचार के लिए CHC डुण्डा में भर्ती किया गया हैं।