उत्तराखंड शासन ने सीनियर अधिकारी पीके धारीवाल की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है । बताया जा रहा है कि धारीवाल मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नाम को लेकर विभाग को गुमराह किए जा रहे थे ।
कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जारी किया सस्पेंड का आदेश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीनियर अधिकारी पीके धारीवाल तीन महीने से हरिद्वार आईटीआई में ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे थे । लेकिन इस बीच उन्होंने अपने हस्ताक्षर से तीन महीने की सैलरी निकाल ली ।वह इतने समय से मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नाम लेकर विभाग को गुमराह किए जा रहे थे । जिसके बाद सरकार की ओर से यह कारवाई की गई है । कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा उनको निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ।