उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने सौ करोड कोविड टीके का आंकडा पार करने की शानदार उपलब्धि पर टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने अग्रिम पंक्ति के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं और इस उपलब्धि को हसिल करने के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार के समर्पण और कठिन परिश्रम की सराहना की है।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड के सौ करोड टीके लगाने पर देश को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ करोड़ टीके का लक्ष्य पार करने पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अभियान से जुडे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि देश ने इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि देश 130 करोड़ भारतीयों के विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की जीत का गवाह बना है। श्री शाह ने इसे ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल बताया। श्री शाह ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताऔं और स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की सराहना की।
भारत ने कोविड पर नियंत्रण पाने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल कर ली है: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत ने कोविड पर नियंत्रण पाने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल कर ली है। श्री सिंह ने वीडियो संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत कम समय में सौ करोड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
कम समय में सौ करोड टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने पर देशवासियों को दी बधाई
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कम समय में सौ करोड टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने पर देशवासियों को बधाई दी है। एक वीडियो संदेश में श्री ठाकुर ने उन सभी पक्षों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने टीकाकरण अभियान में देश के लिए एकजुटता दिखाई।