आजकल आए दिन नकल करने के अजब गजब तरकीबों की खबरें सामने आ रही है, जिससे हर कोई हैरान हो जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है।
नकल करने का गजब जुगाड़-
जहाँ उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में एक युवक ने नकल का गजब जुगाड़ लगाया। जिस पर पुलिस ने मेटल डिटेक्टर की मदद से आरोपी को नकल करते पकड़ लिया। जिसका विडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने सिर पर बालों के ऊपर एक विग लगाई हुई थी। इस विग के अंदर से एक ईयरफोन का कनेक्शन दिया गया था। इस ईयर फोन के जरिए शख्स हर सवालों के जवाब दूर कहीं बैठे किसी शख्स से पूछ सकता था।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई