उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में प्रोफेसर की मौत, अकेले ही रहते थे फ्लैट में

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।  आईआईटी रुड़की के एक प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । उनका शव फ्लैट के अंदर पड़ा हुआ था । पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।

सुरक्षा अधिकारी ने कोतवाली रुड़की को मामले की जानकारी दी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईआईटी रुड़की में तैनात प्रोफेसर कैलाश चंद गुप्ता आईआईटी रुड़की परिसर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे । उनके पड़ोस में रहने वाले एक अन्य प्रोफेसर ने सुरक्षा अधिकारी को बताया कि प्रोफेसर कैलाश चंद गुप्ता के वहां से दुर्गंध आ रही है।  उन्होंने बताया कि कुछ दिन से प्रोफेसर दिखाई भी नहीं दे रहे हैं । सुरक्षा अधिकारी ने कोतवाली रुड़की को मामले की जानकारी दी ।

मूल रूप से झांसी के निवासी  हैं प्रोफेसर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और पाया कि प्रोफेसर कुर्सी पर पड़े हुए हैं और उनके वहां से बहुत दुर्गंध आ रही थी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया  । बताया जा रहा है कि प्रोफेसर अविवाहित थे और वह अकेले ही रहते थे । उनकी उम्र करीब 63 वर्ष थी ।  वह मूलरूप से झांसी के रहने वाले बताए गए हैं ।