अंकिता भंडारी की मौत को लेकर प्रदेश में गम व आक्रोश है । अंकिता का शव मिलने के बाद लोग आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं ।
आईआईटी घाट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
18 सितंबर से लापता अंकिता का शव कल सुबह चिला नहर के पास से बरामद हुआ । शव की शिनाख्त उसके पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और भाई अजय भंडारी ने की। ऋषिकेश एम्स में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव का अंतिम संस्कार आज श्रीनगर गढ़वाल में किया जाएगा।श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट में आज सुबह 8 बजे अंकिता का दाह संस्कार किया जाएगा । ऐसे में एहतियातन स्थानीय प्रशासन ने आईआईटी घाट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए ये खुलासे
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी का ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम हुआ जिसमें यह बात सामने आई है कि अंकिताकी मौत डूबने से दम घुटने की वजह से हुई थी । शनिवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अंकिता के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जो दर्शाता है कि बल का प्रयोग किया गया था ।
