उत्तराखंड: यूकेएसएससी पेपर लीक मामला: हाकम सिंह भाजपा पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह को भाजपा ने छः सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है । इसी के साथ मोरी पुरोला क्षेत्र से भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों के नाम भी चर्चा में हैं। हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी से मोरी-पुरोला क्षेत्र के उन व्यक्तियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

अकेले रिजॉर्ट की कीमत १० करोड़ के आस पास

पेपर लीक मामले में चर्चित  हाकम सिंह रावत की संपत्ति के को देखकर  एसटीएफ भी दंग रह गई । अब तक जांच में यह सामने आया कि हाकम का उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक स्थित सांकरी में आलीशान रिजार्ट है,होटल, होम स्टे, सेब के बगीचे सहित कई बड़ी संपत्ति हाकम सिंह रावत के पास हैं। उसकी रिजॉर्ट की कीमत 10 करोड़ के करीब है। पूरे रिजार्ट पर देवदार की लकड़ी लगी हुई  है जहां पर नेताओं व वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। वही बताया जा रहा है कि हाकम सिंह की  दो पत्नियां हैं, एक उत्तरकाशी और  दूसरी देहरादून में रहती है।

विदेश में भी है  संपत्ति

बताया जा रहा है कि हाकम सिंह  विदेश घूमने का शौकीन है । इतना ही नहीं  हाकम सिंह की विदेश में संपत्ति भी है । यह बात सामने आ रही की उसके  थाईलैंड में भी  रिजार्ट व होटल  हैं ।  कहा जा रहा है कि वह पांच छः बार थाईलैंड घूमने जा चुका है। यह भी जानकारी मिली है कि उसका थाईलैंड में पंचकर्मा का काम भी है, जिसके चलते वह बार-बार विदेश के दौरों पर जाता है। इसके अलावा उसके विभिन्न बैंकों में चार-पांच खाते भी हैं  । फिलहाल एसटीएफ  द्वारा जांच की जा रही है ।