December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा:  इवनिंग स्टाँर्म’’अभियान के अंतर्गत अल्मोड़ा  जनपद पुलिस ने की 60 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही व 02 वाहन सीज    

एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय एसएसपी द्वारा दिये गए सख्त निर्देश पर“इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में दिनाँक 16/05/2022 को  अल्मोड़ा जनपद के सभी थाना, चौकी पुलिस द्वारा  होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान शराब पीने, पिलाने वाले कुल – 24 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया ।

36 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई

  बिना हेलमेट, बिना लाईसेन्स, रैश ड्राइविंग, नशे मे वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 36 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई । 02 वाहन सीज।
अभियान के दौरान कुल 23,000 रू0 जुर्माना वसूला गया। 
     

error: Content is protected !!