उत्तराखंड: फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने में अरायनवीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यहां फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में तहसीलदार की तहरीर पर अराइजनवीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।

जानें पूरा मामला

तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में  जाहिर अली पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है। ओमप्रकाश पुत्र रतिभान एवं रामऔतार पुत्र नन्हू लाल निवासी ग्राम कुंवरपुर सितारगंज ने तहसीलदार से शिकायत की थी कि उनके आय प्रमाण पत्र अराइजनवीस जाहिर अली निवासी ग्राम कठगरी ने बनाये थे। तहसील प्रशासन के बनाये आये प्रमाण पत्र में आय अलग है जबकि अराइजनवीस ने जो उन्हें आय प्रमाण पत्र निर्गत किये उनमें आय अलग है।

अरायजवनीस के शिकायतकर्ताओं को दिये आय प्रमाण पत्र फर्जी पाये

एसडीएम तुषार सैनी के आदेश पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने आय प्रमाण पत्रों की जांच में अरायजवनीस के शिकायतकर्ताओं को दिये आय प्रमाण पत्र फर्जी पाये। तहसीलदार ने एसडीएम को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। एसडीएम ने सीओ को तहसीलदार की तहसीलदार की तहरीर पर विधिक कार्यवाही के लिए लिखा था।