उत्तराखंड: शराब कांड की आरोपी महिला प्रत्याशी ने जीता चुनाव ,एक वोट से जीतकर बनी ग्राम प्रधान

हरिद्वार से जुड़ी खबर सामने आई है । शराब कांड की आरोपी महिला प्रत्याशी ने चुनाव जीत लिया है । बबली देवी ने एक वोट से जीत हासिल की है ।

शिवनगर ग्राम पंचायत सीट से प्रधान पद की महिला प्रत्याशी बबली देवी को मिली जीत

हरिद्वार जिले में पथरी के फूलगढ़, शिवगढ़ में हुए शराबकांड की आरोपी महिला प्रत्याशी ने चुनाव जीता है। शिवनगर ग्राम पंचायत सीट से प्रधान पद की महिला प्रत्याशी बबली देवी को एक वोट से जीत हासिल हुई है । बता दें कि 9 सितंबर को हुए पथरी हुए शराब कांड में 12 ग्रामीणों की जान चली गई थी।  जिसमें आरोप लगा था कि शिवनगर ग्राम पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही बबली देवी के पति विजेंद्र ने शराब बांटी थी। एसआइटी टीम ने आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में महिला प्रत्याशी बबली देवी और उनके देवर नरेश को भी आरोपी बनाया था। जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है ।