3,298 total views, 2 views today
19 अगस्त, 2021 को आरंभ होने वाले ‘ग्रो ग्रीनिंग’ अभियान को केन्द्रीय कोयला, खनन तथा संसदीय मामले मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा कोयला, खनन तथा रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे की उपस्थिति में लॉन्च किए जाने वाले ‘वृक्षारोपण अभियान-2021’ से गति मिलेगी।
300 से अधिक वृक्षारोपण स्थल किए जाएंगे कनेक्ट
19 अगस्त को इस अभियान के दौरान लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के कोयला क्षेत्रों के आस-पास के 300 से अधिक वृक्षारोपण स्थल कनेक्ट किए जाएंगे। बताना चाहेंगे‘वृक्षारोपण अभियान-2021’ जो कोयला क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का प्रमुख कार्यक्रम है, से निश्चित रूप से खनन प्रचालनों में पर्यावरण निरंतरता आएगी।
सामाजिक और पर्यावरण संबंधी लाइसेंस प्राप्त करने में भी करेगा मदद
यह कोयला क्षेत्र को ऑपरेट करने का सामाजिक और पर्यावरण संबंधी लाइसेंस प्राप्त करने में भी मदद करेगा, जो आने वाले दिनों में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। खास तौर से तब जब नई कंपनियों को शामिल करने के लिए और अधिक खदानों को खोला जाएगा। इसके अतिरिक्त, इस अभियान से समाज और आम लोगों को उनके निकटवर्ती क्षेत्रों में वृक्षारोपण की अधिक से अधिक पहल करने के लिए संवेदनशील बनाने व प्रेरित किए जाने की उम्मीद है।
देश के ऊर्जा क्षेत्र का होगा ‘डीकार्बोनाइज’
तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में भारत एक तरफ ऊर्जा क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने तथा दूसरी तरफ देश की बढ़ती ऊर्जा मांग, जोकि इसके सामर्थ्य तथा उल्लेखनीय स्वदेशी उपलब्धता के कारण मुख्य रूप से कोयले पर निर्भर है।
खनन क्षेत्रों के आस-पास ‘ग्रो ग्रीनिंग’ अभियान एक प्रमुख पहल
खनन क्षेत्रों के आस-पास ‘ग्रो ग्रीनिंग’ अभियान एक प्रमुख पहल रहा है, जो न केवल स्थानीय वातावरण में सुधार ला रहा है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के कारणों को कम करने के लिए अतिरिक्त कार्बन सिंक का भी निर्माण कर रहा है। इसके अतिरिक्त, हमारी कोयला कंपनियों का लक्ष्य व्यापक पौधारोपण तथा स्वच्छ कोयला प्रौद्योगियों को अपनाने जैसे विभिन्न पर्यावरण अनुकूल उपायों के जरिये कार्बन न्येूट्रेलिटी अर्जित करना भी है।
More Stories
बागेश्वर: खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से झुलसी युवती, मौत
उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को फिर बड़ा झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह, जानें
आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय की जयंती आज, बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद सहित अनेक कुरीतियों पर लगाया था अंकुश