उत्तराखंड: विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित UkPFMS परियोजना के मिड टर्म रिव्यू की बैठक आयोजित, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित UkPFMS परियोजना के मिड टर्म रिव्यू की बैठक आयोजित की गई।

क्रियाविधि पोर्टल में तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से वित्त विभाग द्वारा प्रोक्योरमेंट अधिप्राप्ति शिकायत क्रियाविधि पोर्टल (E-Procurement Grievance Registration Mechanism Portal) में तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को किया निर्देशित

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 1 करोड़ रुपए से अधिक की सभी ई-निविदाओं को अनिवार्य रूप से https://pgrm.uk.gov.in/ पर प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए एवं प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव  दिलीप जावलकर एवं आयुक्त राज्यकर  अहमद इकबाल भी उपस्थित रहे।