उत्तराखंड: उत्तराखंड की नौकरशाही में बंपर फेरबदल, दो आईएएस समेत 50 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के हुए‌ तबादले

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं. राज्य सरकार ने 2 IAS और 50 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। जिसमें नवनीत पांडे को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसमें 5 एडीएम व 45 एसडीएम का तबादला हुआ है।

इन अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

पीसीएस वीर सिंह बुदियाल को रूद्रप्रयाग के एडीएम। पीसीएस दीपेंद्र सिंह नेगी एडीएम हरिद्वार। पीसीएस अशोक कुमार जोशी एडीएम उधम सिंह नगर, पीसीएस शिव कुमार बरनवाल एडीएम पिथौरागढ़ , पीसीएस फिंचा राम एडीएम नैनीताल, पीसीएस मुकेश चंद्र रमोला एसडीएम उत्तरकाशी, पीसीएस अबरार अहमद एसडीएम पौड़ी ,पीसीएस विपिन चंद्र पंत एसडीएम नैनीताल, पीसीएस नवाजिस खलीक एसडीएम पौड़ी, पीसीएस शालिनी मौर्या एसडीएम पौड़ी, पीसीएस मंजू एसडीएम टिहरी, पीसीएस यशवीर सिंह एसडीएम पिथौरागढ़ ,पीसीएस अमृता शर्मा एसडीएम यूएस नगर, पीसीएस चंद्रेशेखर एसडीएम अल्मोड़ा, पीसीएस आशीष चंद्र एसडीएम रुद्रप्रयाग नियुक्त हुए। पीसीएस श्रेष्ठ गुनसोला एसडीम पिथौरागढ़, पीसीएस मनजीत सिंह एसडीएम पिथौरागढ़, पीसीएस सुनील कुमार एसडीएम अल्मोड़ा, पीसीएस पूनम पंत उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल, पीसीएस नीलू चावला उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून, पीसीएस अजयवीर सिंह एसडीएम हरिद्वार, पीसीएस आकाश जोशी एसडीएम चंपावत, पीसीएस गौरव पांडे एसडीएम उधम सिंह नगर, पीसीएस हरी गिरी एसडीएम देहरादून, पीसीएस पूरन सिंह राणा जीएम सिडकुल देहरादून ,पीसीएस शिप्रा जोशी AMNA नगर निगम रुद्रपुर, पीसीएस मुक्ता मिश्रा जॉइंट डायरेक्टर शहरी विकास निदेशालय देहरादून, पीसीएस मीनाक्षी पटवाल उपायुक्त राजस्व परिषद देहरादून पीसीएस अनिल कुमार एसडीएम पौड़ी नियुक्त हुए।