यहाँ एक शिक्षिका ने चाय के साथ चूहे मार दवा को बिस्कुट समझकर खा लिया जिसके बाद शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
हल्द्वानी रेफर कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के ग्राम अमोड़ी निवासी 18 वर्षीय विमला पुत्री चिंतामणि क्षेत्र के ही शिशु मंदिर में शिक्षिका थी। शनिवार को शिक्षिका के घर कुछ बच्चे कोचिंग पढ़ने आये थे ।उसके बाद विमला ने अपने लिए रसोई में जाकर चाय बनाई और फिर वह चाय का कप लेकर अपने कमरे में चली गयी । और कमरे में दिखे बिस्कुट को बिना किसी से पूछे खा लिया । बताया जा रहा है कि कमरे के अंदर परिवारजनों ने एक कागज में चूहे मारने के लिए बिस्कुट रखे हुए थे और विमला ने उसे खा लिया । जब विमला को उल्टी होने लगी तो उसे परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां से उसेहल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जहाँ शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में विमला ने दम तोड़ दिया ।