उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (27 नवंबर, रविवार, मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर भर्ती का विज्ञापन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मंगलवार को जारी करेगा।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं की मजबूती पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू की जाएगी।

◆ अल्मोड़ा के प्रख्यात लोक नाटककार और संगीतकार स्वर्गीय मोहन उप्रेती के 25वें स्मृति दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित समारोह में उत्तराखंड के कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

◆ खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया, कहा- खिलाड़ियों के लिए 4 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के लिए सरकार प्रयासरत।

◆ आज प्रदेशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में मन की बात कार्यक्रम को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी को प्रेरणा देने के साथ-साथ देशवासियों को आपस में जोड़ने का प्रभावशाली माध्यम है।

◆ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य के पर्यावरण हित के लिए प्रादेशिक सेना निदेशालय को पत्र लिखकर ईको टास्क फोर्स में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की बहाली की मांग की जाएगी।

◆ उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है। सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र के लिए 500 से ज्यादा प्रश्न विधानसभा को मिले हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र से पहले कार्य मंत्रणा सहित सभी बैठकें की जाएंगी।

◆ मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में जोशीमठ निवासी आईटीबीपी के शूटिंग कोच इंस्पेक्टर विराज कवाण ने पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

◆ देश की आजादी के आंदोलन में उत्तराखंड का योगदान और स्थानीय मीडिया की भूमिका के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए दून लाइब्रेरी में फोटो प्रदर्शनी चल रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

◆ हल्द्वानी में चल रहे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान, गणित और पर्यावरण महोत्सव के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। जूनियर वर्ग में पर्यावरण अनुकूल सामग्री तैयार करने में उत्तरकाशी के पुजार गांव के अमन सेमवाल ने राज्यस्तर पर पहला स्थान हासिल किया है।

◆ बुलेट पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकालने वाले चालकों के खिलाफ देहरादून ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने 900 बुलेट चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। इनमें से 600 बुलेट सीज की गईं। जबकि 419 बुलेट से साइलेंसर निकाले गए।