‘बुलीबाई’ ऐप मामलें का मुख्य साजिशकर्ता असम से गिरफ्तार, उत्तराखंड टॉप 10 न्यूज़ (6 जनवरी 2022)

Ten

*   आज ए०आई०सी०सी० द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं राजस्थान कांंग्रेस की प्रदेश सचिव बबीता शर्मा ने नगर पालिका सभागार अल्मोड़ा पहुंच कर कांंग्रेस पदाधिकारियों,वरिष्ठ कांंग्रेसजनों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ।

*   समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 1200 रुपये से 1500 रुपये प्रतिमाह बढ़ा दिया गया है ।

*   बुली बाई ऐप मामलें में मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई असम से  गिरफ्तार । https://khabribox.com/two-arrested-so-far-from-uttarakhand-in-bullibai-app-case-know-what-is-bullibai-app-case/

*  भारत का मिनी स्वीटजरलैंड कहे जाने वाले उत्तराखंड के चोपता में इस साल की पहली बर्फबारी हुई हैं, जिसके बाद  यहां वादियों में प्रकृति की खूबसूरती में बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं ।

*   कोविड की दो डोज लगा चुके साठ वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षा कवच देने के लिए 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी।

*  भारत नेपाल सीमा पर धारचूला में महाकाली नदी पर पुल के निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी मिल गयी है । इस  पुल निर्माण को लेकर हुए इस समझौते को मंजूरी मिलने से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध और मजबूत होंगे ।

*  पौड़ी जिले के राइफल मैन अनिल सिंह चौहान राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद । शहादत की खबर से परिवार और गांव में शोक व्याप्त है।

*  उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  गुरूवार को , कोरोना के कुल 630
नए मामलें दर्ज किये गये । https://khabribox.com/uttarakhand-kovid-update-found-today-630-newly-infected-three-died/

*  पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा लापरवाही के केस में देहरादून में भाजयुमो ने उग्र प्रदर्शन किया।
उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया तथा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया। वहीं कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

*  कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए केसों के मद्देनज़र कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधीका प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया ।