स्वीप टीम कपकोट द्वारा न्याय पंचायत सिमगडी के गांवों में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत स्वीप टीम कपकोट द्वारा न्याय पंचायत सिमगडी के विभिन्न गांवों के मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

विधानसभा निर्वाचन में मतदाता दे अपनी शत प्रतिशत भागीदारी-

जिसमें आगामी 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं से शत प्रतिशत भागीदारी करने की अपील की जा रही है। मतदान सेवाओं से सम्बन्धित निर्वाचन प्रदत्त सुविधाओं, सुझावों, शिकायतों एवं समस्या निवारण हेतु टाल फरवरी नम्बर 1950 की जानकारी भी इस टीम द्वारा लोगों को दी जा रही है। मतदाता को मतदान शपथ, प्रेरक गीतों एवं चर्चा परिचर्चा एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है।

लोगों से की यह अपील-

स्वीप टीम के दयाल जोशी, हेम पाठक, राम चन्द्र जोशी ने बताया कि लोगों में आगामी विधानसभा चुनाव के प्रति खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। सिमगडी के प्रधान उत्तम सिंह राठौर, मझेडा की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी आदि ने भी आगामी विधानसभा निर्वाचन में लोगों से शत प्रतिशत प्रतिभाग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।