March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की कमान

 768 total views,  2 views today

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) का प्रमुख नियुक्त किया है।बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को खुद पुष्टि की। आपको बता दें कि इससे पहले राहुल द्रविड़ NCA के प्रमुख थे, जो अब भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच हैं। इसलिए NCA की जिम्मेदारी अब लक्ष्मण को सौंप दी गई है।

लक्ष्मण के किक्रेट करियर पर एक नजर

साल 1996 में वीवीएस लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। वहीं 1998 में जिम्बांबे के खिलाफ वनडे मैच डेब्यू किया था और 2006 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध आखिरी वनडे मैच खेला था। लक्ष्मण ने भारतीय टीम के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने शानदारी पारियां खेली हैं। इस फॉर्मेंट में उन्होंने कुल 8781 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। इन आँकड़ों में 281 रनों की पारी उनकी महत्वपूर्ण है। वहीं वनडे करियर में अपनी 83 पारियों में 2338 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।