मौसम में बदलाव के बीच तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। जिसके बाद अब सर्दी बढ़ रही है। कुमाऊं मंडल में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब व हरियाणा के ऊपर चक्रवती परिसंचरण होगा। इसकी वजह से उत्तराखंड के अलावा जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाण व दिल्ली में सात ने नौ नवंबर के बीच आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 8 नवंबर को कुमाऊं समेत उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में वर्षा की बौछारें पडऩे के साथ कहीं कहीं पर हिमपात देखने को मिल सकता है। चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में हिमपात के आसार हैं। उधर मैदानों में कोहरा छाने की शुरुआत के आसार बन रहे हैं।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में धूप रहेगी। बीते बुधवार को सुबह से धूप रही।