मौसम अपडेट: कुमाऊं के इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार, जानें अल्मोड़ा का हाल

मौसम में बदलाव के बीच तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। जिसके बाद अब सर्दी बढ़ रही है। कुमाऊं मंडल में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। 

उत्तराखंड में आज का मौसम-

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर कुमाऊं मंडल पर दिखा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। अल्मोड़ा, चंपावत व नैनीताल जिलों में भी कहीं कहीं पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह के समय हल्की धुंध छा सकती है।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

आज अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। बीते गुरुवार को सुबह से धूप रही।