उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है और तेजी से सर्दी बढ़ रही है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत के आसार नहीं हैं।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड में बारिश के आसार जताए है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है । वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। दिन में खिलखिलाती धूप रहेगी।
अल्मोड़ा में बारिश के आसार-
अल्मोड़ा जिले में सुबह पाला गिरने से ठंड बढ़ गई है। सुबह शाम की ठंड कंपा देने वाली पड़ रही है। बीते शुक्रवार को सुबह ठंड और दोपहर में खिलखिलाती धूप रही।