मौसम अपडेट: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, प्रशासन को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और बारिश और‌‌ धूप का दौर जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

आज नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सरकार, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे रहने वाले लोगों के साथ-साथ भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

आज अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। बीते शुक्रवार को सुबह से धूप रही।