मौसम अपडेट: उत्तराखंड में होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लोग रहें सावधान

उत्तराखंड मे मौसम में बदलाव हो रहा है‌ और बारिश और‌‌ धूप का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल खराब मौसम से राहत नहीं मिलेगी। 

उत्तराखंड में आज का मौसम-

आज‌ मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। जिसमें राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर. अल्मोड़ा एवं उससे सटे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जिसके लिए सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।

अल्मोड़ा में बारिश के आसार-

आज अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। बीते सोमवार को सुबह से धूप रही।