June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज भी रहेगी मध्यम से तेज बारिश, जाने अल्मोड़ा का हाल

 4,877 total views,  2 views today

उत्तराखंड में बारिश और धूप का दौर जारी है। वही मौसम  विभाग ने भी बताया है कि मौजूदा कमजोर मानसून का असर 15 अगस्त तक देशभर में जारी रहेगा। 

उत्तराखंड में आज रहेगी बारिश-

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। वही आगे भी उत्तराखंड में 15 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप और बारिश-

आज अल्मोड़ा जिले में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। बीते गुरूवार को धूप रही, लेकिन आज बारिश के आसार जताए गए हैं।